Site icon रोजाना 24

पटवारी भर्ती : 1164 में से 993 परीक्षार्थी पहुंचे परीक्षा केंद्रों में.

रोजाना24,चम्बा : प्रदेश सरकार द्वारा भरे जा रहे पटवारियों के पदों की भर्ती के लिए आज लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था.जनजातीय क्षेत्र भरमौर में परीक्षा के लिए 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.जहां 1164 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी.आज ग्यारह बजे शुरू हुई इस परीक्षा में भाग लेने के लिए क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर खासी भीड़ दिखी.

परीक्षा केंद्र रावमापा भरमौर के लिए निर्धारित 300 में से 265 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्र तक पहुंचे,जबकि 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.परीक्षा केंद्र रावमापा कन्या भरमौर में निर्धारित 150 में 129 परीक्षार्थी पहुंचे जबकि 21 अनुपस्थित रहे.रावमापा गरोला में 140 में से 116 परीक्षार्थी पहुंचे जबकि 24 अनुपस्थित रहे.रामॉवमापा खणी 150 में से 126 परीक्षार्थी पहुंचे,यहां 24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी.राजकीय महाविद्यालय भरमौर में 130 में से 115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 15 अनुपस्थित रहे.इस परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी के पास रोल नहीं था.परीक्षा अधिकारी ने पहचान पत्र व कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर परीक्षा के लिए मान्यता प्रदान कर दी.

रावमापा होली में 294 में से 242 परीक्षार्थी पहुंचे जबकि 52 अनुपस्थित रहे.इस परीक्षा केंद्र पर 03 परीक्षार्थी बिना रोल नम्बर के पहुंचे थे.परीक्षा अधीक्षक ने इनसे पहचान पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर परीक्षा देने की अनुमति दे दी.

परीक्षा के बाद कई लोगों ने परीक्षा हॉल में नकल करवाने के आरोप भी लगाए लेकिन परीक्षा अधीक्षकों ने इन आरोपों को नकार दिया.

इन परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों प्यार सिंह चाढ़क,कुलदीप ठाकुर,विनोद कुमार,प्रकाश चंद भारद्वाज,जगपाल चौहान ने कहा कि उनके केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है.

Exit mobile version