Site icon रोजाना 24

09 से 05 बजे तक लगेंगे बिजली के कट- विद्युत विभाग .

रोजाना24,चम्बा : विद्युत उपमंडल राख के तहत राख गरोला विद्युत लाईन की मुरम्मत के लिए अक्तूबर से नवम्बर माह तक दो से चार दिनों के अंतराल में पावर कट लिए जा रहे रहे हैं.विभागीय सहायक अभियंता द्वारा जारी सूचना क़े अनुसार सुबह नौ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक यह पावर कट होना था.लेकिन पिछले डेढ माह से यह पावर कट सुबह नौ बजे से शाम छ: से साढे सात बजे तक लग रहे हैं.इस विद्युत लाईन के तहत भरमौर व मैहला उपमंडल के करीब सत्तर हजार लोग,सरकारी, गैर सरकारी कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

गौरतलब है कि इस विद्युत लाईन के माध्यम से रोशनी व ताप के लिए आश्रित हजारों विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं दिसम्बर माह में होनी हैं.बिजली के अभाव नें एक ओर बूढ़े व बच्चे ठंड से कांप रहे हैं वहीं स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. गत दिवस भी सुबह नौ बजे से जारी पावर कट शाम साढे सात बजे तक जारी रहा.लोगों ने विभागीय अधिकारियों को भी वजह पूछने के लिए फोन कॉल किए लेकिन अधिकारियों ने लोगों की बात का जबाव देना जरूरी नहीं समझा.थक हार कर उन्होंने अधीक्षण अभियंता डलहौजी रुमेल सिंह को शिकायत कर समस्या से अवगत करवाया जिसके बाद बिजली बहाल हो सकी.लोगों ने शिकायत की कि विभाग ने पावर कट के लिए दोपहर अक बजे तक का समय लिया है लेकिन शाम सात बजे तक बिजली बंद रखना गलत है.

अधीक्षण अभियंता के आदेश पर आज विभागीय सहायक अभियंता राख उपमंडल ने 19,22,26 व 29 नवम्बर को लगने वाले पावर कट के लिए सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे का समय निर्धारित किया है.विभाग ने समय को लेकर अपने पुराने निर्णय में संशोधन तो किया है लेकिन उस पर टिकता कितना है इसका नमूना 19 नवम्बर को मिल जाएगा.विभाग ने उपभोक्ताओं को समय पर बिजली देने का भरोसा दिया है जबकि उपभोक्ताओं को विभागीय अधिकारियों की बातों पर कोई भरोसा नहीं है.  

Exit mobile version