रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उप मंडल के ग्राम पंचायत पूलन में राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन के तहत एक शिविर का आयोजन क़ृषि विभाग भरमौर द्वारा किया गया |इस शिविर मे सात गांवों के करीब 40 किसानों ने भाग लिया | शिविर की अध्यक्षता करते हुए कृषि उपनिदेशक चंबा डॉ बी एस भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को मुख्य रूप से समग्र खेती जल प्रयोग क्षमता तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन एवं साधन संरक्षण पर केंद्रित था.
डॉक्टर भट्ट ने बताया की राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन योजना को पशुपालन वन विभाग तथा मत्स्य विभाग के समन्वय से क्रियान्वित किया जाएगा जिसमें किसानों एवं बागवानों को जल उपयोग क्षमता तथा पोषण प्रबंधन और जीविका उपार्जन की विविधता पर प्रशिक्षित किया जाएगा| इस प्रशिक्षण शिविर में विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ रामचंद्र विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान एसएस चंदेल डॉक्टर लक्षित चौधरी ए डी ओ डॉ मृदुल बीटीएम राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन क्लस्टर के प्रधान सुरेंद्र कपूर भी मौजूद रहे