भरमौर में हिमपात व वर्षा,बढ़ी ठंड .

रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र में आज दोपहर बाद मौसम ने बदली करवट रिहायशी भागों तक छू गया हिमपात.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज हिमपात ने दस्तक दे दी.दोपहर त बाद शुरू हुई हल्की वर्षा थोड़ी ही देर में हिमपात में बदल गई.क्षेत्र के निचले भागों तक हल्की वर्षा हुई जबकि उपमंडल के ऊपरी भागों पर बसे गांवों कुगति,खुंड,मलकौता आदि में हल्का हिमपात दर्ज किया गया.भरमाणी माता मंदिर के पास दो सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया है.हिमपात के बाद क्षेत्र में तापमान एकदम से लुढ़क गया है.अक्तूबर माह में क्षेत्र के शुष्क पहाड़ी भागों अब तक दर्जनों बार हिमपात हो चुका है.लेकिन अब हिमपात निचले रिहायशी भागों तक उतर आया है.

अचानक से बदले मौसम के बदले रुख ने लोगों को शीतकाल के लिए चारा,इंधन आदि एकत्रित करने की जरूरत पर ध्यान देने पर मजबूर कर दिया है.

गौरतलब है कि क्षेत्र के लोगों ने अभी खेतों से घास काटने, सेब की प्रूनिंग,व गेहूं आदि बीजाई का कार्य शुरू तक नहीं किया है.हालांकि लोगों ने मौसम के इस परिवर्तन को आगामी फसल चक्र के लिए लाभदायक बताया है.