रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल के गरीमा गांव में दो मंजिला मकान को आज सुबह आग गई.गांव के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है.आग आज सुबह करीब 08:30 बजे लगी .यह पुश्तैनी मकान मुंशी राम,त्रिलोक व हैैैैैै भागी राम नामक तीन भाइयों का है.इस समय इस घर में कुलबीर पुत्र मुंशी राम का परिवार रह रहा था.दुुुर्रघटना के दौरान कुलबीर सिंह का परिवार घर से बाहर था.घर कू ऊपरी मंजिल पूरी तरह जल गई है.जहां रखेे बर्तन कपड़ों से भरी पेटियां भी जल गईं.जबकि निचली मंजिल में रखे समान को बचा लिया गया.
आगजनी के शिकार हुए घर तक सड़क सुविधा न होने के कारण अग्निशमन की सेवाएं भी नहीं मांगी गईं. ग्राम पंचायत के उप प्रधान यशपाल सिंह ने कहा कि उक्त मकान के पास से गुजरती पानी की पाईपों को तोड़कर आग बुनाई जा सकी है.उन्होंने दुर्घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस घर को बिजली की आपूर्ति पीवीसी की लम्बी तार के माध्यम से की गई है जो कि काफी पुरानी थी.विभाग ने घर के समीप ही खम्भा तो गाढ़ रखा है लेकिन इस पर बिजली की तारें लगाना भूल गया है.विभाग को इस संदर्भ में कई बार शिकायत भी की गई थी लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई.ग्रामीणोंं ने आगजनी की दुर्घटना लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.उपप्रधान ने कहा कि कहा कि तहसीलदार भरमौर को आगजनी दुर्घटना घटना की जानकारी दे दी गई है.