मलकौता गांव में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज.

रोजाना24,चम्बा : विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत सचूईं के अंतर्गत आने वाले मलकौता गांव में पिछले दो वर्षों से सराय भवन का निर्माण स्वीकृत है.लेकिन कार्य शुरू करने में ही स्थानीय निवासी अड़चन डाल रहा है.पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ने आज इस संदर्भ में उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ने कहा कि वर्ष 2017 में स्वीकृत हुए इस निर्माण कार्य को जब भी शुरू करवाया जाता है स्थानीय निवासी जैसी राम वहां काम करने वाले कामगारों को डरा धमका कर भगा देता है.उन्होंने शिकायत में कहा कि निर्माण कार्य के लिए मंगवाई गई सामग्री भी नालियों में बह रही व चोरी हो रही है जिसका नुक्सान पंचायत को उठाना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल देव भूमि के नाम पर है जहां सराय निर्माण के लिए पूरे गांव व पंचायत के लोगों ने ही मांग रखी है लेकिन उक्त व्यक्ति कार्य में बाधा डाल रहा है.लिहाजा कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए व पंचायत की निर्माण सामग्री के नुकसान की भरपाई भी उसी से करवाई जाए.उधर पुलिस थाना भरमौर के एमएचसी ने कहा कि उनके पास ग्राम पंचायत सचूईं की ओर से शिकायत आई है जिस पर आगामी कार्यवाही कल मौका पर जा कर की जाएगी.