Site icon रोजाना 24

चम्बा ने महसूस किया प.बंगाल में हिन्दू परिवार की हत्या का दर्द,राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन.

रोजाना24,चम्बा : गत 10 अक्तूबर को प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधू प्रकाश पाल,उनकी गर्भवती पत्नी व आठ वर्षीय लड़के की कथित हत्या पर बजरंग दल चम्बा,विश्व हिंदू परिषद चम्बा,विद्यार्थी प्रमुख,दुर्गा वाहिनी संगठनों ने विरोध जताया.बजरंग दल चम्बा जिला संयोजक रवि भारद्वाज,सह संयोजक प्रखंड चम्बा अमित भारद्वाज,सह संयोजक नगर चम्बा राकेश कुमार,विद्यार्थी प्रमुख जिला चम्बा अजय ठाकुर,दुर्गा वाहिनी जिला चम्बा ने उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया के माध्यम से इस संदर्भ में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए मृत्युदंड की मांग की है.

बजरंग दल चम्बा संयोजक रवि भरद्वाज ने कहा कि प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने असफल हो गई है.राज्य सरकार मात्र वोट बैंक की खातिर विदेशी लोगों को सरंक्षण दे रही है.जोकि भारतीय हिन्दू लोगों की हत्या कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में बंधू प्रकाश पाल की गर्भवती पत्नी व आठ वर्षीय बच्चे की हत्या संवेदनशील मामला है इनके हत्यारों को फांसी का सजा होनी चाहिए. ताकि अपराधिक  प्रवृत्ति के लोगों को सबक मिल सके.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में पांच मांगे रखी गई हैं जिनमें कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहने के लिए प. बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग,राज्य में विदेशी घुसपैठियों के कारण बिगड़ती कानून व्यस्था के मद्देनजर एन आर सी  लागू करने,राज्य में मौजूद राष्ट्र विरोधी व असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही,नागरिकता बिल में संशोधन कर बंगला देश से प्रताड़ित हिन्दुओं को देश में सुरक्षा व नागरिकता प्रदान करने की मांगें हैं.

उन्होंने कहा कि हिन्दु बहुल राष्ट्र में हिंदु ही सांप्रदायिकता के शिकार हो रहे हैं यह जांच का मुद्दा है.अगर इस मामले में जल्द कार्यवाही  न की गई तो यह देश के लिए संकट खड़ा कर सकता है.

Exit mobile version