Site icon रोजाना 24

भालू ने नोचा बछड़ा,किसान बागवानों पर भी मंडरा रहा खतरा !

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के मुख्यालय से सटे मलकौता गांव में आजकल भालुओं की दहशत फैली हुई है.सेब के बगीचों से घिरे इस गांव के आस पास दर्जनों भालुओं की मौजूदगी है.आज सुबह ही गांव साथ सटे सेब के बगीचे में भालू ने एक बछड़े को बुरी तरह नोच कर घायल कर दिया है.चेतन राणा बताते हैं कि आज सुबह वह जब बगीचे की ओर गए तो वहां एक बछड़ा घायल अवस्था में था.बछड़े के उपचार के लिए उन्होंने पशुपालन विभाग को सम्पर्क किया .

उधर इस बारे में सहायक निदेशक भेड़ विकास डॉ सतीश कपूर ने कहा कि चिकित्सकों की टीम ने घायल बछड़े का उपचार शुरू कर दिया है.लेकिन उसकी दशा बेहद गम्भीर है.

उधर ग्रामीणों का कहना है कि लोग सुबह से शाम तक खेतों में काम कर रहे हैं.भालु बगीचों में सेब की दावत उड़ाने पहुंच जाते हैं.ऐसे में खेतों में भालुओं की उपस्थिति लोगों के लिए खतरनाक है.लोगों का कहना है कि यह भालू खेतों में काम कर रहे लोगों पर भी हमला कर सकते हैं.उन्होंने प्रशासन व वन विभाग से भालुओं को ग्रामीणों के कार्य क्षेत्र से दूर रखने के लिए  उचित कदम उठाने की मांग की है.

Exit mobile version