Site icon रोजाना 24

कला भी है किताबी शिक्षा के साथ जरूरी- बीआरसीसी गरोला.

रोजाना24,चम्बा : स्कूली बच्चों में किताबी शिक्षा के अलावा कला के क्षेत्र में भी रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के स्कूलों में खंड स्तर से कला दिवस का आयोजन किया जाता है.जिसमें सम्बन्धित शिक्षा खंड के तमाम स्कूलों के छात्र छात्राएं भाग लेते हैं.इस कड़ी में आज रावमापा गरोला शिक्षा खंड के दस अप्पर प्राइमरी स्कूलों के बच्चों ने एकल गायन,वाद्य यंत्र,प्रश्नोतरी,एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

बीआरसीसी अप्पर प्राईमरी शिक्षा खंड गरोला सुशील शर्मा ने कहा कि कला से बच्चों के सोचने का दायरा बढ़ जाता है.जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि भी बढ़ती है. प्रतियोगिता में पाठ्यक्रम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रावमापा होली ने पहला व रावमापा गरोला द्वित्तीय स्थान पर रहा.कन्या वर्ग की एकल गायन प्रतियोगिता रावमापा होली की ज्योति देवी ने जीती जबकि लड़कों के वर्ग में रावमापा गरोला के अनिल कुमार विजयी रहे.

एकल नृत्य प्रतियोगिता रावमापा दुर्गेठी की छात्रा  निशा ने जीती.एक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता रावमापा रणुहकोठी के सुभाष कुमार ने जीती.जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता रावमापा चन्हौता ने जीती.

मुख्यातिथि खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी नीलम रानी ने विजयी छात्र छात्राओं को ईनाम देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर रावमापा दुर्गेठी के प्रधानाचार्य अम्बिका प्रसाद विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

Exit mobile version