भगवान शिव की मूर्ति तोड़ने वालों की तलाश में निकली पुलिस,नहीं लगा सुराग.

रोजाना24,चम्बा : गत दिवस खड़ामुख भरमौर सड़क मार्ग पर मणिमहेश प्रथम दर्शन नामक स्थान पर भगवान शिव की प्रतिमा खंडित होने के समाचार के बाद भरमौर पुलिस इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों की सरगर्मी से  तलाश कर रही है.पुलिस ने घटना स्थल पर शेष बची शिव प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है.पुलिस ने पहले पहाड़ से गिरे पत्थर से प्रतिमा खंडित होने के दृष्टिकोण से जांच शुरू की लेकिन परिस्थिति के अनुसार वहां पहाड़ी से पत्थर गिरकर प्रतिमा टूटने का कोई सबूत नजर नहीं आया.पुलिस ने प्रतिमा के टूट कर गायब हुए हिस्से की तलाश के लिए बुढ्ढल नदी तट तक पड़ताल की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

अब पुलिस इसे शरारती तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से किए गए अपराध के दृष्टिकोण से पड़ताल करने में जुट गई है.

मामले के लिए नियुक्त जांच अधिकारी वरिष्ठ आरक्षी उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लाहल गांव में स्थानीय लोगों के ब्यान दर्ज किए.वहीं एचपीपीटीसीएल में कार्यरत कामगारों से भी पूछताछ की.

जांच अधिकारी ने मामले में जांच की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है.अपराधी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

प्रतिमा टूटने की घटना के बाद हिन्दुवादी संगठन बजरंग दल चम्बा ने पुलिस से अपराधी को जल्द पकड़ने की मांग की है.बजरंग दल के जिला संयोजक रवि भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने प्रतिमा तोड़ने वालों को जल्द गिरफ्तार न किया तो संगठन पूरे जिला में प्रदर्शन करेगा.उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी.