Site icon रोजाना 24

शिव भूमि में टूटी भगवान शिव की प्रतिमा.

रोजाना24,चम्बा :  शिव भूमि भरमौर में भगवान शिव की प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया है.खड़ामुख भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लाहल नामक स्थान पर बने शिव मंदिर में यह प्रतिमा तोड़ी गई है.इस मंदिर से मणिमहेश के प्रथम दर्शन होते हैं.प्रतिमा के तोड़े जाने पर लोगों में काफी रोष है.लोगों का कहना है कि मूर्ति तोड़ने में पड़ोसी राज्य के लोग शामिल हो सकते हैं.जोकि लाहल में निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र के टॉवर निर्माण कार्य में जुटे हैं.सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के बाहर से भी कई लोग भरमौर क्षेत्र में रजाई गद्दे बेचने भी पहुंच रहे हैं जिनकी न तो कोई पहचान व न पता किसी के पास होता है. वहीं भरमौर थाना में न तो कम्पनी में कार्यरत मजदूरों का कोई रिकॉर्ड है व नहीं ही फेरी वालों का.गौरतलब है कि आज से पूर्व क्षेत्र में कभी हिन्दू देवता की किसी मूर्ति को क्षति नहीं पहुंचाई गई है.

इस घटना पर क्षेत्र के बजरंग दल के ऋषभ शर्मा आपत्ति जताते हुए जांच की मांग की है.उन्होंने कहा यह कि देव प्रतिमाओं का अपमान है जोकि असहनीय है.पुलिस को इस बारे में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए.

घटना में टूटी भगवान शिव की प्रतिमा का सिर का हिस्सा गायब है.

पुलिस थाना भरमौर की टीम ने घटना स्थल का दौरा कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.थाना प्रभारी नितिन चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version