रोजाना24,चम्बा : आवासीय आदर्श एकलव्य विद्यालय भरमौर में सात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का हुआ चयन .
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में इस वर्ष से शुरू हो रहे आदर्श आवासीय एकलव्य विद्यालय में नये स्टाफ की नियुक्तियां की जा रही हैं.पहले चरण में अध्यापकों की नियुक्तियां की गईं.अाज चतुर्थ कर्मचारियों के चयन का परिणाम भी घोषित कर दिया गया.अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पृथीपाल सिंह ने सात लोगों की नियुक्तियों की अधिसूचना जरी कर दी है.भरमौर के सेरकाओ गांव के काका राम पुत्र श्री राम व खलैली गांव के राजेश्वर कुमार पुत्र प्यारे लाल को बाबर्ची,सामरा पंचायत के भडेडा गांव की मनु देवी पत्नी स्व शशी कुमार को रसोई सहायक,खणी पंचायत के अर्ली गांव के नंद कुमार निक्कू राम व चांगुईं गांव के रमन कुमार पुत्र पुन्नू राम को चपरासी एंव सफाई कर्मी,मलकौता गांव के विशाल कुमार पुत्र गंगा राम व लाहल गांव की सत्या कुमारी पत्नी हिमपत को चौकीदार एवं सफाई कर्मी नियुक्त किया गया है.
यह नियुक्तियां वार्षिक अनुबंध के आधार पर की गई हैं.जिन्हें आदर्श आवासीय एकलव्य विद्यालय सोसाइटी द्वारा निर्धारित वेतनमान दिया जाएगा.
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत खणी में खुले इस आवासीय स्कूल में अक्तूबर माह से छठी की कक्षाएं शुरू हो रही हैं.पहले वर्ष 34 छात्र छात्राओं को परीक्षा पास कर दाखिला मिला है.