Site icon रोजाना 24

सावधान ! यहां डाईनामाईट दबाकर ब्लास्ट करना भूल चुका विभाग .

रोजाना24,चम्बा : सरकारी कामकाज में लापरवाही की खबरें आप अक्सर पढ़ते हैं. जिन्हेंं पढ़ सुनकर आम लोग अब उन्हें सामान्य घटना मानने लगे हैं.लेकिन आज हम आपको ऐसी लापरवाही के बारे में बता रहे हैं जोकि जानलेवा है.रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही वाली सड़क के किनारे पहाड़ी में डायनामाईट लगाकर छोड़ दिए गए हैं.जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है.

प्राप्त जानकारी अनुसार गरोला होली सड़क मार्ग के जयूरा नामक स्थान पर सड़क मार्ग अक्सर खराब रहता है.लोनिवि विभाग ने इस स्थान पर सड़क को चौड़ा करने के लिए ठेकेदार को काम दे रखा है.लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि सड़क मार्ग के किनारे पहाड़ी में ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल करके डाईनामाईट लगा रखा है.पिछले आठ दिनों से सड़क के किनारे इसकी बत्तियों को लटकता हुआ ऐसे ही खुला छोड़ रखा है.जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग से दिन भर सैकड़ों वाहन व पैदल लोग गुजरते हैं.इस दौरान भूकम्प व धूम्रपान करने वाले लोगों की जरा सी लापरवाही किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है.

लोग हर रोज वहां से गुजरते वक्त दहशत में रहते हैं.लोगों का कहना है कि पिछले सात आठ दिनों डाईनामाईट चट्टानों में यूं ही लगे हुए हैं.जिनसे लोगों की जान को जोखिम बना हुआ है.

इस संदर्भ में विभागीय सहायक अभियंता जय चंद ठाकुर ने कहा कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है वे इस बारे में जांच करके आवश्यक कार्यवाही करेंगे.

लेकिन प्रश्न यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही के लिए दोषी के विरुद्ध अपराधिक श्रेणी में पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही.

Exit mobile version