रोजाना24,चम्बा : 26-27 सितम्बर को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर भरमौर क्षेत्र मेंं काफी हलचल दिखने लगी है.सरकारी विभाग अपनी कागजी खानापूर्ति करने में जुट गए हैं तो लोनिवि, वन विभाग,सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग भी सड़कों व भवनों की लीपापोती में जुट गए हैं.जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गड्ढों को मिट्टी डाल कर छुपाने में जुट गया है.
उधर भाजपा मुख्यमंत्री के दौरे में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए प्रचार करने में जुट गई है तो वहीं भरमौर कांग्रेस भरमौर दौरे से दौरान मुख्यमंत्री के घेराव की योजना बना रही है.ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर प्रधान भजन सिंह ठाकुर ने उपायुक्त चम्बा को बकायदा ज्ञापन सौंप कर कहा है कि भरमौर विल क्षेत्र में विकास कार्यों को दरकिनार कर बदले की भावना से हो रहे कार्यों से आक्रोशित पार्टी मुख्यमंत्री का घेराव करेगी.
भजन सिंह ने ग्यारह मुद्दों पर भाजपा के स्थानीय विधायक को निशाने पर लेते हुए कहा है कि विधायक विकास कार्य करवाने में असफल रहे हैं जबकि वे लोगों के निजि मामलों में दखलांदाजी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि जनमंच में निर्णय लिया गया था कि मणिमहेश यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों,मरीजों व स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए भरमौर हैलिपैड से हैलीटैक्सी नहीं चलेगी.लेकिन उस निर्णय पर कोई अमल नहीं किया गया.कांग्रेस कार्यकाल के दौरान किए गए शिन्यासों की पट्टिकाओं को तोड़ दिया गया जिस पर कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई.उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जिन विकास कार्यों की आधार शिला रखी गई थी उनकी दोबारा से आधार शिला रखकर सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है.
भजन सिंह ठाकुर ने कहा कि चम्बा से भरमौर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति दयनीय है.जिस सड़क मार्ग पर कभी दो घंटे में तय होने वाली दूरी आज चार घंटे में तय हो रही है.
उन्होंने कहा कि विकास को छोड़कर भाई भतीजा वाद पर हो रहे निर्णयों को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.इसलिए वे मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को भरमौर स्थित यात्री निवास के उद्घाटन समारोह के दौरान काले झंडे दिखा चुकी है.