रोजाना24,चम्बा :विकास खंड भरमौर की पंचायत समिति की सामान्य बैठक 03 अक्तूबर को होनी निश्चित हुई है.बैठक में गत की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि,गत त्रैमासिक आय व्यय की पुष्टि,राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत 2018-19 के अनुदान के लिए शैल्फ पारित करना व अन्य विषय पर विचार किया जाएगा.पंचायत निरीक्षक देश राज ने बताया कि बैठक के कार्यकारिणी सदस्य अगर कोई एजेंडा रखना चाहते हों तो वे 03 अक्तूबर से पूर्व अधोस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है.
बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति अध्यक्ष नीलम कुमारी करेंगी.लघु सचिवालय भरमौर के सभागार में सुबह ग्यारह बजे होने वाली इस बैठक में सभी कार्यालय के अधिकारियों को उपस्थिति रहने के निर्देश दिए गए हैं.गौरतलब है कि पंचायत समिति की बैठकों में विभागीय अधिकारी भाग लेने में कम दिलचस्पी दिखाते हैं जिस कारण बैठक में जनहित से जुड़ी समस्याओं सुलझाने देरी होती है.बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की धमकी देकर समिति अपना दायित्व पूरा समझ लेती है वही अधिकारी भी समिति के ऐसे ब्यानों को एक कान से सुन कर दूसरे कान से बाहर निकाल देते हैं.
अब देखना यह है कि 03 अक्तूबर की बैठक में कितने अधिकारी पहुंचते हैं.