Site icon रोजाना 24

आपदा प्रबंधन में अब स्वयंसेवियों का भी लिया जाएगा सहयोग – विवेक भाटिया.

रोजाना24,चम्बा : उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया ने कहा कि  जिले में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं,  युवक मंडलों , गैर सरकारी संगठनों  के प्रतिनिधियों को स्वयंसेवक के तौर पर आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा . विवेक भाटिया ने यह जानकारी आज यहां आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान दी । उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता, परंतु बेहतर कार्य योजना व प्रबंधन से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है । आपदा प्रबंधन में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर उपायुक्त ने डीडीएमए की स्थानीय इकाई को इस विषय में जागरूकता कार्यक्रम आरंभ करने के निर्देश दिए । उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन में जागरूकता के लिए एक मेगा एक्सरसाइज कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी उपमंडल में बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए स्टेजिक एरिया चिन्हित करने को भी कहा । उन्होंने संबंधित शाखा को आपदा प्रबंधन आपातकालीन सेवाएं वाहन खरीदने की प्रक्रिया को आरंभ करने के  निर्देश दिए । उपायुक्त ने एक माह के भीतर जिले की 10 पंचायतों में आपदा प्रबंधन से संबंधित अभ्यास कार्यक्रम आरंभ करने को भी कहा । उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए की आपदा प्रबंधन  के लिए किए जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों की गतिविधियां मानचित्र पर अंकित हों । इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त चंबा श्री  मुकेश रेपस्वाल ने इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने मानव क्षमता, स्वास्थ्य सहायता, राहत शिविरों की व्यवस्था लॉजिस्टिक सेवाएं, राहत आपदा टीम की  नियुक्ति व  घटक कार्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रमन शर्मा, उपमंडल अधिकारी दीप्ति मढोतरा, जिला पर्यटन अधिकारी विजय कुमार, कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी , आपदा प्रबंधन सलाहकार नरेंद्र कुमार, समन्वयक आशीष सेमवाल व सुमित कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version