Site icon रोजाना 24

मिट्टी डालकर गुनाहों को छुपाने का शुरू हुआ षड़यंत्र !

रोजाना24,चम्बा : राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए की दशा चम्बा भरमौर के बीच तो खराब है ही, खड़ामुख भरमौर के बीच तो इसकी स्थिति दयनीय है.एनएच प्राधिकरण ने बीते वर्ष चम्बा खड़ामुख सड़क मार्ग के बीच टारिंग का औपचारिकता कर कुछ दिनों तक लोगों को राहत प्रदान की थी.लेकिन  खड़ामुख से भरमौर तक के राजमार्ग पर टारिंग का कार्य आज तक नहीं हुआ फलस्वरूप इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्डे बन गए हैं.मणिमहेश यात्रा के दौरान हजारों यात्री इन्हीं गड्डों में धंसकर हिचकोले खाते वाहनों में यात्रा करके निकल गए.इतना सब होने के बावजूद प्राधिकरण ने गड्डों को भरने का प्रयास तक नहीं किया.अब जबकि भरमौर क्षेत्र में मुख्यमंत्री के दौरे की चर्चा चल रही है तो प्राधिकरण अपने गुनाहों को छुपाने के लिए इन गड्डों पर मिट्टी डाल रहा है.जबकि नियमानुसार खड़ामुख भरमौर के बीच टारिंग का कार्य किया जाना है.बीते वर्ष जब प्राधिकरण ने खड़ामुख के पास टारिंग का कार्य छोड़ दिया था तो अधिकारियों ने तर्क दिया था कि अब वर्फ गिरने वाली है इसलिए टारिंग का कार्य नहीं हो सकता.लेकिन इस वर्ष अप्रैल से अबतक प्राधिकरण को टारिंग करने का उपयुक्त समय था लेकिन इस दौरान भी यह कार्य नहीं किया गया.आखिर प्राधिकरण के अधिकारी साफ सुथरे सड़क मार्ग पर वाहन चलाने के लिए टैक्स चुकाने वाले वाहन मालिकों व गड्डों में धंसती एम्बुलेंस के हिचकोलों से गिरते पड़ते मरीज व घायलों का दर्द क्यों नहीं समझते ?

प्रधिकरण ऊपर से साफ सुथरा दिखने वाली सड़क का छलावा दिखाकर मुख्यमंत्री की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास. कर रहा है.जबकि इसी दौरान लोनिवि सड़कों के पैचवर्क के लिए पूरे नियमानुसार कार्य को अंजाम दे रहा है.प्राधिकरण के अधिकारियों से इस लीपापोती पर प्राधिकरण का पक्ष जानने के लिए अधिशाषी अभियंता को फोन किया गया तो उन्होंने आम लोगों की समस्या से जुड़े इस मुद्दे पर जबाव नहीं दिया.

Exit mobile version