Site icon रोजाना 24

राष्ट्रीय पोषण अभियान पर निकाली गई जागरूकता रैलियां.

रोजाना24,चम्बा : राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिला चंबा में आयोजित की  गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते जिला कार्यक्रम अधिकारी हुकुमदेव शर्मा ने आज यहां बताया कि आंगनबाड़ी केेंद्र सुल्तानपुर  द्वारा  स्कूली बच्चों के सहयोग से  पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस रैली के माध्यम से अप्पर और लोअर  सुल्तानपुर , राजकीय महाविद्यालय के समीप  क्षेत्र में रहने वाले लोगों  को जागरूकता संदेश दिया गया ।

उन्होंने बताया कि परियोजना क्षेत्र चंबा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र दुलार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण रैली का आयोजन किया गया जिसमें घर-घर जाकर  लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया ।इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र झुलाड़ा में भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हाथ धोने के विभिन्न तरीकों से लोगों को अवगत करवाया गया । आंगनबाड़ी केंद्र चंबी में  पोषण दिवस मनाया गया जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा संतुलित आहार बनाने की विधि  के बारे में जानकारी दी गई । इसके अलावा मैहला, भरमौर व चुवाडी में भी पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें कार्यकर्ताओं ने गृह भ्रमण के दौरान महिलाओं में खून की कमी और गर्भ के दौरान की जाने वाली विभिन्न सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया । विकास परियोजना कार्यालय तीसा के तहत भी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्थानीय महिलाओं ने खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Exit mobile version