रोजाना24,चम्बा : ठेकेदार कैसे नियमों को ताक पर रखकर जनहित के कार्योंं को लटकाते हैं इसकी बोलती तस्वीर है लूणा पुल.
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत औरा के लिए लूणा नामक स्थान पर निर्माणाधीन बस योग्य स्टील ट्रस पुल का निर्माण कार्य रुके होने से भड़के लोगों ने राष्ट्रीय राज मार्ग 154ए पर लूणा के पास धरना दे दिया.ग्राम पंचायत औरा के लूणा,कोहली,कलौंस,करूंपड़,औरा आदि के लोगों ने सड़क पर धरना देते हुए कहा कि पांच वर्षों से इस पुल का निर्माण चल रहा है लेकिन यह पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा.करीब 2.35 करोड़ रु की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य कभी कभार ही शुरू होता है.जिस कारण पंचायत के इन इन गांवों के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.लोगों ने कहा कि वर्ष 2015 में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो उस वक्त वहां बने पुराने लकड़ी के पुल पर छोटे चौपहिया वाहन भी आराम से चलते थे.जिससे मरीजों व घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कत नहीं होती थी वहीं छोटे वाहनों से हल्का फुल्का सामान भी ढो लेते थे.जब बड़े पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो लोगों को आशा बंधी थी कि शायद अब जल्द ही उनकी समस्याएं सुलझ जाएंगी.लेकिन हुआ इसके विपरीत पुल का निर्माण कार्य पूरा होना तो दूर पुराना लकड़ी का पुल भी इतना जर्जर हो गया कि अब इसके ऊपर से घोड़े खच्चर भी नहीं चलते.जिस कारण लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान पीठ पर लाद कर ले जाना पड़ता है.
पुल निर्माण कार्य बंद होने से खीझ उठे लोगों ने आखिर सड़क पर धरना दे दिया.धरने की सूचना पाकर भरमौर मुख्यालय से पुलिस दल के साथ तहसीलदार ज्ञानचंद,लोनिवि होली उपमंडल के सहायक अभियंता,व कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे.
विभागीय टीम ने लोगों को 30 सितम्बर से पूर्व ही कार्य शुरू करवाने का लिखित आश्वासन दिया तब जाकर लोग धरना छोड़ने को राजी हुए.
गौरतलब है कि नाबार्ड के तहत रावी नदी पर औरा पंचायत के लिए बन रहे इस 68 मीटर लम्बे स्टील ट्रसपुल का निर्माण चम्बा जिला के ही ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है.जोकि इस समय राजकीय महाविद्यालय भरमौर के भवन का भी निर्माण करवा रहे हैं.
विभाग के साथ हुए अनुबंध के अनुसार इस पुल का निर्माण कार्य अढाई वर्ष पूर्व 23 अप्रैल 2017 को पूरा हो जाना चाहिए था.ठेकेदार ने तो इस कार्य को पूरा करने में लेटलतीफी की ही लेकिन न तो सरकार व न ही लोनिवि ने इस पर कोई गम्भीरता दिखाई.थक हार कर आज लोगों को ही सड़क पर उतरना पड़ा तब जाकर प्रशासन को लिखित आश्वासन देना पड़ा.प्रशासनिक टीम ने कहा कि पुल का निर्माण कार्य 30 सितम्बर से पूर्व शुरू कर दिया जाएगा जबकि 31 मार्च 2020 तक इसे लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा.