मणिमहेश यात्रा से पूर्व इसी वजह से सड़क पर फैले कीचड़ के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया था.उस वक्त भरमौर प्रशासन ने लोगों के विरोध पर निर्माण कार्य रोक कर उक्त स्थान पर मिट्टी फेंकने से रोक दिया था लेकिन यात्रा समाप्त होने के बाद मिट्टी फिर से सड़क के किनारे फेंकने का सिलसिला शुरू हो गया है.जिससे सड़क पर फैले कीचड़ से लोगों को परेशानी हो रही है.
स्थानीय निवासी जय कृष्ण कपूर बताते हैं कि उक्त स्थान पर बनाए गए अवैध डम्पिंग साईट के कारण नाले के दूसरे किनारे पर उनकी कृषि योग्य भूमि बह गई है.उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने प्रशासन से शिकायत भी की थी लेकिन उनकी शिकायत को न सुना गया.जिस कारण उनकी भूमि बर्बाद हो गई है.जय कृष्ण कपूर बताते हैं कि वे इस संदर्भ में न्यायलय की शरण लेने वाले हैं.
उधर इस बारे में लोनिवि सहायक अभियंता जोगिंदर शर्मा ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार को पुराना बसा अड्डा के पास मिट्टी फेंकने के लिए मन्हा कर रखा है.अगर इसके बावजूद वे यहां मिट्टी फेंक कर लोगों के लिए समस्या उत्पन कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
गौरतलबल है कि जब प्रशासन अपने आदेशों को मनवाने में कमजोर दिख रहा है तो आम जनता को साफ सुथरी सड़क कैसे मिलेगी ?