Site icon रोजाना 24

पल्लवी बनी केंद्रीय छात्र संगठन अध्यक्ष.

रोजाना24,चम्बा : राजकीय महाविद्यालय भरमौर में आज केंद्रीय छात्र संगठन कार्यकारिणी के लिए योग्य छात्र छात्राओं का चयन किया गया. शैक्षणिक सत्र में वरिष्ठ स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को इस कार्यकारिणी में शामिल किया गया.

सीएससीए अध्यक्ष पद की कमान बीए द्वित्तीय वर्ष की पल्लवी को सौंपी गई.उपाध्यक्ष पद इसी कक्षा के अभिषेक कुमार को मिला.महासचिव का पदभार बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ललिता शर्मा व सह सचिव का पदभार इसी कक्षा की वैशाली शर्मा को सौंपा गया.

इस दौरान कक्षा प्रतिनिधि के लिए भी छात्रों का चयन किया गया.जिसमें बीए पंचम सत्र की कक्षा का प्रतिनिधि विक्रम जीत,बीए द्वित्तीय वर्ष की कमान मंजू देवी,बीए प्रथम वर्ष की कमान उर्मिला व बी कॉम प्रथम वर्ष की कक्षा का प्रतिनिधि अमित कुमार को बनाया गया.

इसके अलावा महाविद्यालय चयन समिति ने इस शैक्षणिक वर्ष में महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए भी छात्र प्रतिनिधियों का चयन किया जिसमें ईको क्लब के लिए बीए पंचम सत्र की सुषमा देवी व मनिका ठाकुर को चयनित किया गया.

सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बीए पंचम सत्र के संजय कुमार व अर्चना देवी को चुना गया.एनएसएस गतिविधियों के लिए रमन कुमार व शबनम का चयन किया गया.खेल गतिविधियों के आयोजन के लिए अभिषेक व लवली देवी को प्रतिनिधि चुना गया.

चयन समिति सदस्य प्रोफेसर बालक राम व डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य ने उपरोक्त छात्र प्रतिनिधियों की यह अंतिम सूचि जारी कर दी है.शीघ्र ही इन छात्र नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी.

Exit mobile version