Site icon रोजाना 24

वाहन चालक ध्यान दें ! आज से फिर बाधित होगा खड़ामुख पुल पर यातायात .

रोजाना24,चम्बा : खड़ामुख में आज से फिर बाधित होंगी यातायात सेवाएं.

एचपीपीटीएल के ट्रांसफार्मर को खड़ामुख पुल से पार करवाने की प्रक्रिया आज से फिर शुरू हो गई है.कम्पनी सोलह सितम्बर तक इन ट्रांसफार्मर को खड़ामुख से लाहल स्थिर 33 केवी पॉवर स्टेशन तक ले जाने का कार्य करेगी.

कम्पनी के सहायक अभियंता कल्याण चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन से इस संदर्भ में अनुमति मिल गई है.आठ में से चार ट्रांसफार्मर को अगस्त माह में पुल पार करवाया जा चुका है.चूंकि इस दौरान मणिमहेश यात्रा शुरू हो चुकी थी इस कारण शेष चार ट्रांसफॉर्मर को आज 08 सितम्बर से पुल पार करवाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

आज से सोलह सितम्बर तक हर रोज शाम 7:30 बजे से सुबह 06 बजे तक पुल से यातायात जब प्रतिबंधित रहेगा.उन्होंने कहा कि आज रात ट्रांसफॉर्मर ले जाने के लिए पुल पर स्लाईडिंग मशीन को स्थापित करने का कार्य होगा इसलिए आज यातायात ज्यादा देर के लिए बंद नहीं रहेगा.

ट्रांसफार्मर ले जाने के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्वास्थ्य सहायता के लिए पुल के दोनों ओर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है.

Exit mobile version