Site icon रोजाना 24

लापता वाहन डैम से बरामद,चालक व एक अन्य युवक अभी भी लापता .

रोजाना24,चम्बा : 04 सितम्बर को चम्बा से भरमौर सवारियां छोड़ने के बाद से लापता हुआ बोलेरो वाहन नम्बर एचपी 01सी 0955 आज जल विद्युत परियोजना चमेरा चरण तीन के डैम से निकाल लिया गया.चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए से लुढ़का यह वाहन चार सितम्बर से लापता था.पुलिस ने मशीन की मदद से वाहनतो निकाल लिया लेकिन वाहन चालक विनोद कुमार व उसके साथ गए युवक भगवान दास का कोई पता नहीं चल पाया है.

पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने प्रतिक्रया देते हुए कहा कि डैम के पानी को निकला जा रहा है ताकि सम्भावित रूप से डैम में डूबे युवकों को तलाशा जा सके.

गौरतलब है कि चार सितम्बर को यात्रियों  को चम्बा से भरमौर छोड़ कर वापिस लौट रहा यह वाहन खड़ामुख के पास डैम में गिर गया था.वाहन मालिक ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि रात को अंतिम बार विनोद कुमार से मोबाईल पर बात हुई थी जिसमें उसने बताया था कि वह वापिस लाहल में पहुंच गया है.जिसमें उसने यह भी कहा था कि गाड़ी में उसके साथ एक और युवक भी है.

जिसके बाद न तो विनोद से बात हुई व न ही गाड़ी दिखी.पहले तो यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मणिमहेश यात्रियों को लेकर वह फिर से भरमौर रवाना हो गया हो.चूंकि भरमौर में मोबाईल नेटवर्क की दिक्कत चल रही थी इसलिए बात न हो पारसी हो लेकिन दो दिन पीत जाने के बाद भी चालक विनोद से बात न हो पाई तो उसे अनहोनी का डर सताने लगा.

Exit mobile version