स्वास्थ्य मंत्री के काफिले के सामने 'भरमौर प्रशासन मुर्दाबाद' के लगे नारे !

रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा के दौरान आखिर वो स्थिति भी आ ही गई जिससे हर शासन प्रशासन हर कोई बचना चाहता है.मणिमहेश यात्रा से वापिस भरमौर मुख्यालय पहुंचे जम्मु कश्मीर के श्रद्धालुओं को बसें न मिलने पर वे उखड़ गए.नया बस अड्डा पट्टी में सामुदायिक व शॉपिग कॉम्पलैक्स भवन का उद्घाटन कर लौट रहे स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के काफिले के सामने इन यात्रियों ने भरमौर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काफिले को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने यात्रियों को ऐसा करने से रोक लिया.

नया बस अड्डा पट्टी पर रुके सैकड़ों श्रद्धालुओं की शिकायत थी कि महिलाओं बुजुर्गों व बच्चों वालेे अभिभावकों को बसों में बैठने नहीं दिया जा रहा.जबकि ताकतवर लोग बसों में आराम से जा रहे हैं.लोगों ने परिवहन निगम के कर्मचारियों पर यात्रियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे धार्मिक यात्रा पर निकले हैं और उनके पास खर्च करने के लिए सीमित धन है.इसलिए प्रशासन उन्हें बसों की व्यवस्था करवाए.

यात्रियों के गुस्से को ताड़ते हुए स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने परिवहन निगम के अधिकारियों को यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

मणिमहेश यात्रा के बाग हजारों की संख्या में श्रद्धालु भरमौर मुख्यालय पहुंच चुके हैं.जोकि बसों के माध्यम चम्बा जिला मुख्यालय,पठानकोट आदि सड़क मार्गों से अपने गन्तव्य को निकलने का प्रयास कर रहे हैं.