तीन दिन पूर्व सवारियां लेकर गया वाहन चमेरा डैम में डूबा मिला !

रोजाना24,चम्बा : जन जातीय क्षेत्र भरमौर स्थित जल विद्युत परियोजना चमेरा चरण तीन के बाँध में आज एक वाहन डूबा हुआ दिखा.लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.सूचना मिलते ही डीएसपी चम्बा अजय ठाकुर घटना स्थल पर पहुचे व मामले की तहकीकात शुरू कर दी.घटना स्थल पर उन्हें वाहन से गिरा कुछ सामन भी मिला.वहां पर मौजूद एक शख्स ने डीएसपी अजय ठाकुर को बताया कि यह बोलेरो वाहन उनका ही है.जिसमें चालक विनोद कुमार सवारियां लेकर भरमौर गया था 04 सितम्बर को विनोद कुमार के साथ रजेरा का भगवान दास नामक युवक भी गया था.चार सितम्बर को रात को विनोद ने उन्हें बताया था कि वापिस लौटते हुए लाहल नामक स्थान पर पहुंच गया है.उसके बाद विनोद से बात नहीं हो पाई.पुलिस उप अधीक्षक अजय ठाकुर ने कहा कि डैम में वाहन जैसा कुछ दिख रहा है लेकिन अभी वहां तक पहुंच नहीं बनी है.विद्युत परियोजना को डैम का पानी कम करने के लिए कहा गया है.जिसे कल सुबह आठ बजे तक कम करने की सम्भावना है.उन्होंने कहा कि वाहन मालिक ने मौके से बरामद चीजों की शिनाख्त कर ली है व इसे अपना वाहन बता रहा है.उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की पड़ताल करने में  जुटी हुई है.वाहन का नं एचपी 01सी 0955 बताया जा रहा है.गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व हुई इस दुर्घटना को न तो किसी ने देखा व न ही पता चला.