रोजाना24,चम्बा : विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए आज का दिन सामान्य है.भरमौर के आसमान में मध्यम ऊंचाई के बादल छाये हैं.मौसम विभाग ने वर्षा की सम्भावना जताई है.तापमान 25° सैं.के आसपास बना हुआ है.
यात्रा के अंतिम चरण के लिए उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष शर्मा ने सभी सैक्टर अधिकारियों को आगामी दो दिन तक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
आज शिव चेले मणिमहेश के लिए रवाना होने वाले हैं.यह चेले अपने गांव से सामुहिक रूप में चौरासी मंदिर पहुंचकर पूरे परिसर की परिक्रमा करेगा.जिसके बाद यह लोग मणिमहेश यात्रा के अपने अगले पड़ाव हड़सर के लिए रवाना हो जाएंगे.
हड़सर स्थित शिव मंदिर में आज रात जागरण होगा शिव चेले इस जागरण को पूरा करने के बाद कल सुबह मणिमहेश के लिए रवाना होंगे.