सम्पन हुई न्हौण की जातर,देव छड़ियों के साथ श्रद्धालु मणिमहेश रवाना.

रोजाना24,चम्बा : ‘न्हौण की जातर’ के साथ ही आज भद्रवाही श्रद्धालु व दशनामी अखाड़ा भरमौर की देव छड़ी मणिमहेश के लिए रवाना हो गई.

मणिमहेश झील में राधाष्टमी स्नान के लिए अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु आज भरमौर से मणिमहेश के लिए रवाना हो गए.दशनामी अखाड़ा भरमौर के प्रतिनिधि लक्ष्मण दत्त शर्मा के पुत्र भुवनेष शर्मा अखाड़े से जुड़े साधु समाज के सदस्यों के साथ छड़ी लेकर रवाना हुए.छड़ी हड़सर धन्छो मैं पड़ाव डालते हुए मणिमहेश पहुंचेगी.

उधर दूसरी ओर भद्रवाह से आए श्रद्धालुओं के दूसरे दल ने भी आज चौरासी मंदिर परिसर पूजा अर्चना कर अपना पारंपरिक नृत्य किया .भद्रवाही नृत्य को देखने के लिए हजारों लोग चौरासी मंदिर परिसर पहुंचे थे.जिसके बाद शिव चेलों से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात श्रद्धालुओं का यह दल भी मणिमहेश यात्रा के आगामी पड़ाव हड़सर की ओर रवाना हो गया.पैदल यात्रा कर रहे यह श्रद्धालु आज रात हड़सर में पड़ाव डालेंगे.

यात्रा व स्नान की मुख्य भूमिका में रहने वाले शिव चेले कल 04 सितम्बर को भरमौर से मणिमहेश के लिए रवाना होंगे.जो 05 सितम्बर को मणिमहेश झील पार कर स्नान की विधिवत शुरुआत करेंगे.