स्वास्थ्य शिविर चम्बा में मस्तिष्क रोगियों की जांच करेंगे डॉ जनकराज !

रोजाना24,चम्बा : मैडिकल कॉलेज चम्बा में 5 से 7 सितम्बर तक ह्रदय,मस्तिष्क,व हड्डी रोगों की जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है.शिविर में आईजीएमसी शिमला के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज,ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव मारवाह पूरी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे.

यह शिविर चम्बा मिलेनियम पीपल्स सोसाईटी के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है.दिला के लोग इस शिविर में सम्बन्धित रोगों की निशुल्क जांच करवाने 05 सितम्बर से 07 सितम्बर तक क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा में पहुंच सकते हैं.