रोजाना२4
मणिमहेश यात्रा के दौरान आज सुबह हड़सर के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से चार यात्री घायल हो गए.जिनमें मनीष कुमार 32 नंगल,पंजाब,कांगड़ा जिला के पालमपुर निवासी रानो देवी 58 वर्ष,कौशल्या देवी 33 वर्ष व विक्की भद्रवाह निवासी शामिल हैं.घायल रासो देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मणिमहेश से वापिस लौट रही थी कि हड़सर नाला के ऊपरी रास्ते से गुजरते हुए उन्हें पहाड़ी से पत्थर गिरने की आवाज आई इससे पहले कि वह कुछ कर पाती पत्थर टूट गया व उसका एक हिस्सा उसके टखने से आ टकराया.घायल मनीष कुमार ने कहा कि वे हड़सर के निचले मार्ग से मणिमहेश जा रहे थे इस दौरान ऊपर की और से दो बड़ी चट्टाने गिरीं जिससे वे घायल हो गए.उन्होंने कहा उनके आसपास करीब पचास यात्री चल रहे थे जिनमें दो अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं.
एम्बुलेंस की मदद से घायलों को भरमौर अस्पताल लाया गया जहां तीन लोगों को दाखिल किया गया है जबकि राणो देवी को छुट्टी दे दी गई है.खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि घायलों की हालत ठीक है.
गौरतलब है कि दुर्घटना वाले स्थान के ठीक सड़क के किनारे अस्थाई दुकानें भी लगी हुई हैं.जहां दर्जनों लोग चायपान कर रहे थे.गनीमत यह रही कि चट्टानें सड़क पर टिक गईं.अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.