क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिष पंडित ईश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि 05 सितम्बर 2019 रात 08:42 बजे से राधाष्टमी पर्व शुरू हो रहा है.भाद्रपद शुक्ल पक्ष का राधाष्टमी योग 06 सितम्बर रात 08:41 बजे तक जारी रहेगा.इस अवधि का स्नान विशेष फलदायी है.
उधर शिव चेले सचूईं धर्मचंद ने कहा कि शिव चेले पांच सितम्बर सप्तमी को दोपहर बाग 01: 00 बजे से 03:00 के बीच डल झील पार कर स्नान की विधिवत शुरूआत करेंगे.उन्होंने कहा कि शिव चेले कल सुबह चौरासी मंदिर स्थित शिव मंदिर में शिव भक्तों को यात्रा की अनुमति प्रदान करेंगे.02 व 03 सितम्बर तक श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा की अनुमति आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे.शिव चेले 04 सितम्बर को मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे.
गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी के बाद राधाष्टमी स्नान को महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन शिव चेले सप्तमी को ही डल झील पार कर स्नान की शुरूआत कर देते हैं.चेलों द्वारा पर्व शुरू होने से पूर्व ही स्नान किये जाने पर धर्म चंद ने कहा कि यह परम्परा पूर्वजों से ही चली आ रही है.वे उसका ही निर्वहन कर रहे हैं.