रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा के दौरान 25 अगस्त रात को प्रंघाला नाला में बाधित हुआ सड़क मार्ग आज छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.
लोनिवि अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने पुष्टि करते हुए कहा है कि बीती शाम पैदल यात्रियों को बाधित स्थल पार करवाने के कारण करीब चार घंटे विभाग कार्य नहीं कर पाया.विभागीय कर्मचारी देर रात तक कार्य करते रहे व आज सुबह पांच बजे से करीब तीन हजार पैदल यात्रियों को सड़क मार्ग पार करने के बाद विभाग ने कार्य शुरू कर दिया.दो घंटे की मेहनत के बाद सड़क मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया.उन्होंने कहा कि इस मार्ग को अभी अस्थाई तौर पर ही प्रयोग किया जाएगा.विभाग अब इस नाले पर बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए पुल का निर्माण कार्य शुरू कर रहा है.यात्रा के दौरान ही यह पुल निर्मित कर लिया जाएगा.
अधिशाषी अभियंता ने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाओं का दौर जारी है यात्रियों को उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए सूचना में विभाग का पक्ष आवश्य जांच लें.
वहीं विभागीय सहायक अभियंता जोगिन्दर शर्मा ने कहा कि सुबह साढे नौ बजे अधिशाषी अभियंता ने अपना वाहन बाधित स्थल से गुजार कर मार्ग का परीक्षण किया जिसके बाद छोटे हल्के यात्री वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी गई है.यात्री अब सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि इस बाधित स्थल के बहाल होने के लिए पहले कम से कम तीन से पांच दिन का समय लगने की सम्भावना जताई जा रही थी लेकिन विभाग द्वारा दिन रात की गई मेहनत के कारण यात्रियों को पैदल सड़क पार करने के लिए आठ घंटे व वाहन द्वारा यात्रा करने के लिए मात्र 24 घंटे का इंतजार करना पड़ा.लोनिवि के इस कार्य के लिए सब यात्री प्रशंसा कर रहे हैं.