Site icon रोजाना 24

मुख्यमंत्री को लिखी पाती,प्रशासन यात्रियों को कर रहा परेशान !

रोजाना24,चम्बा : जिला व भरमौर प्रशासन द्वारा बार बार मणिमहेश यात्रा को बंद करने की घोषणा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कड़ा ऐतराज जताया है.कमेटी अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर ने कहा कि व्यवस्थाएं करने असफल प्रशासन अपनी कमियों को छुपाने के लिए मणिमहेश यात्रियों को परेशान कर रहा है.भजन ठाकुर ने कहा कि कुछ घंटे के लिए सड़क मार्ग बंद होने पर ही यात्रा रोक कर प्रशासन क्या संदेश देना चाहता है.बीती रात प्रंघाला नाला की पुलिया बह जाने क बाद लोनिवि दोपहर बाद ही सड़क मार्ग बहाल कर दिया.लेकिन प्रशासन ने यात्रा रोकने की घोषणा कर दी.वहीं सैकड़ों यात्रियों को चम्बा जिला की सीमाओं में घुसने से रोक दिया गया.जिस कारण सैकड़ों श्रद्धालुओं को निराश होकर इसलिए लौटना पड़ा क्योंकि प्रशासन यह समझ ही नहीं पाया कि यात्रियों को सड़क मार्ग से सुरक्षा को लेकर कोई खतरा है या कोई अन्य प्रकार से.बस हल्की सी वर्षा हुई नहीं कि यात्रा बंद करने फरमान सुनाए जा रहे हैं.यह यात्रियों को परेशान करने व भ्रमित करने वाले निर्णय हैं.उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए प्रशासन की अनुमति की आवश्यकता अनिवार्य कर आस्था के साथ खिलवाड़ भी है.प्रशासन को यात्रियों की हर दशा में सहायता करने का प्रयास करना चाहिए था .लेकिन यहां प्रशासन अपनी सुविधा के अनुसार कार्य कर रहा है.

हड़सर मणिमहेश मार्ग पर न तो शौचालय बना पाया न ही बिजली की कोई व्यवस्था की गई है.अव्यवस्था का आलम यह है कि जन्माष्टमी स्नान तक कहीं कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे तो वहीं लंगर व दुकानों पर लोग पानी की व्यवस्था स्वयं कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस मामले वे मुख्यमंत्री क पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करवा रहे हैं.

Exit mobile version