रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा के दौरान टैक्सी चालकों व पुलिस के बीच टैक्सी खड़़ी करने के मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि टैक्सी चालकों के आज अपनी सेवाएं बंद करनी पड़़ी.
भरमौर मुख्यालय में वाहन पार्किंग की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.और इसका सीधा खामियाजा टैक्सी चालकों को उठाना पड़ता है.टैक्सी चालकों का कहना है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान पुलिस उन्हें काम करने नहीं दे रही.टैक्सी चालकों को सवारियां उतारने चढ़ाने के लिए वक्त तक नहीं दिया जा रहा.
टैक्सी चालकों के अनुसार बीती रात भरमौर क्षेत्र के टैक्सी मालिक सुरिंदर कुमार का चालक पुराना बस अड्डा भरमौर के पास अपनी टैक्सी में सवारियां उतार रहा था इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे वहां से वाहन हटाने को कहा जिस पर चालक ने पुलिस से गाड़ी से सामान उतारने तक का समय मांगा.टैक्सी चालक ने कहा कि इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.पुलिस से हुए विवाद पर चालक ने घर पर सो रहे वाहन मालिक सुरिन्दर कुमार को मौके पर बुला लिया.लेकिन पुलिस ने सुरिंदर कुमार को भी पीट डाला.व पुलिस ने सुरिन्दर कुमार को अपनी कस्टडी में ले लिया.
सुबह घटना की खबर मिलते ही टैक्सी चालकों ने पुलिस के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए टैक्सी सेवा बंद कर दी.टैक्सी चालकों ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के आवास पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई . दोपहर तक इन्तजार करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पृथीाल सिंह टैक्सी चालकों की समस्या सुनने पहुंचे.इस दौरान टैक्सी चालकों ने कहा कि पहले सुरिंदर को उनके सामने लाया जाए.लेकिन पुलिस ने कहा कि उसे घर भेज दिया गया है.
बातचीत के हर मुद्दे पर टैक्सी चालकों व पुलिस क बीच समझौता हो ता रहा लेकिन चालक डीएसपी अजय ठाकुर को मेला ड्यूटी से हटाने की मांग पर अड़ गए.उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी हर जगह टैक्सी चालकों को परेशान कर रहा है.जिस पर सहायक पुलिस अधीक्षक अजय ठाकुर ने कहा कि उन पर यह झूठा इल्जाम है.
टैक्सी चालकों को आश्वस्त करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने कहा कि उक्त डीएसपी को यात्रा के दौरान भरमौर से हटाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सुरिंदर के खिलाफ कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है.उसे सुरक्षा के मद्देनजर ही कस्टडी में रखा गया था जिसे एसडीएम कोर्ट में पेश करने के बाद छोड़ दिया गया है.
पुलिस व प्रशासन से मामला सुलझान के बाद टैक्सी चालकों ने अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं लेकिन तभी घटना में नया टविस्ट आ गया.पुलिस कस्टडी से बाहर आने के बाद टैक्सी मालिक सुरिन्दर कुमार ने कहा कि पुलिस ने पीट पीट कर उसका कंधा तोड़ दिया.इस नई सूचना से टैक्सी चालक एक बार फिर बिदक गए.उन्होंने अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक से घायल सुरिन्दर का मैडिकल चैकअप करवाने की मांग कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की.जिस पर पुलिस की देखरेख में घायल सुरिंदर को अस्पताल ले जा या जा रहा था तो बीच रास्ते में पुलिस ने सुरिंदर व उसके परिवारिक सदस्यों के साथ बैठकर मामले में मौखिक समझौता कर लिया.