Site icon रोजाना 24

हड़सर मणिमहेश के लिए घोड़ा मार्ग भी हुआ बहाल.

रोजाना24,चम्बा : चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद लोनिवि ने हड़सर मणिमहेश पैदल व घोड़ा मार्ग को बाल कर दिया है.विभागीय अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि इस मार्ग पर अब पैदल यात्रियों के अलावा सामान ढोने के लिए घोड़े खच्चर भी चल सकते हैं.बीती शाम पूरे 13 किमी पैदल मार्ग का निरीक्षण करने के बाद अधिशाषी अभियंता ने इसे आवाजाही के लिए बहाल कर दिया.उन्होंने कहा कि हड़सर से धन्छो व धन्छो से शिव घराट तक नाले के दोनों ओर के मार्ग को सुरक्षित व चौड़ा किया गया.अधिशाषी अभियंता ने कहा कि भरमौर हड़सर सड़क व हड़सर मणिमहेश पैदल मार्ग को चौबीसों घंटे खुला रखने के लिए करीब 150 विभागीय कर्मचारियों को तैनात किया गया है ताकि रास्तों के अवरोध के कारण यात्रियों को ज्यादा देर तक इंतजार न करना पड़े.उन्होंने कहा कि सड़क या बदल मार्ग खराब होने के कारण भरमौर से किसी भी यात्री को मणिमहेश यात्रा किये बिना लौटने नहीं दिया गया है.

गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व हुई वर्षा से भरमौर उपमंडल में सड़क व पैदल मार्गों को बहुत अधिक क्षति पहुंची थी और मीडिया ने भी इसे खूब उछाला था.जिस कारण कई श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी तो वहीं सैकड़ों यात्री भरमौर पहुंचने से पूर्व ही लौट गए थे.

Exit mobile version