मणिमहेश यात्रा : चम्बा राख सड़क मार्ग पर हुआ भूसख्लन.

रोजाना24,चम्बा :  चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राज मार्ग 154 ए पर आज सुबह करीब नौ बजे कुराहं नामक स्थान पर भारी भूसख्लन हुआ है.जिस कारण सड़क मार्ग पर यातायात एक बार फिर बंद हो गया है.बाधित स्थल पर सैकड़ों मणिमहेश यात्री जन्माष्टमी स्नान तक पहुंचने के प्रयास में फंस गए हैं.प्राधिकरण ने सड़क मार्ग को खोलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.प्राधिकरण अधिशाषी अभियंता रजिन्दर शेखड़ी ने कहा कि बाधित स्थल पर पर्याप्त मशीनरी व कर्मचारी मौजूद हैं.कुछ ही समय में सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि कल 23 अगस्त सुबह 08:08 बजे से जन्माष्टमी पर्व शुरू हो रहा है.जिस दौरान मणिमहेश झील में स्नान नें स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं.देश के विभिन्न भागों के लोग तो पहले ही मणिमहेश के लिए रवाना हो चुके हैं लेकिन आज चम्बा जिला के विभिन्न भागों के लोग मणिमहेश रवाना हो रहे हैं.स्थानीय होने के नाते यह लोग जन्माषमी से एक दिन पूर्व  सीधे मणिमहेश पहुंचते हैं व जन्माष्टमी स्नान कर दूसरे दिन वापिस लौट आते हैं.लेकिन सड़क मार्गों का अवरोध यात्रियों के समय पर पहुंचने में बाधा उत्पन कर रहा है.