Site icon रोजाना 24

23 अगस्त सुबह 8:08 बजे से शुरू होगा जन्माष्टमी स्नान – पं.ईश्वर दत्त शर्मा.

रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा के दौरान स्नान के उचित समय का बहुत महत्व है.अक्सर जन्माष्टमी व राधाष्टमी स्नान की बात तो की जाती है लेकिन इन पर्वों की समय सीमा का ज्ञान न होने के कारण पवित्र स्नान,यज्ञ व व्रत का पूरा लाभ नहीं मिल पाता.

भरमौर क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित ईश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व 23 अगस्त 2019 को सुबह 08:08 बजे कृतिका नक्षत्र वृषभ चंद्र योग में शुरू हो रहा है.जोकि 24 अगस्त सुबह 08:25 मिनट तक रहेगा.उन्होंने कहा कि गृहस्थ जातकों का इस अवधि में मणिमहेश स्नान,व्रत व यज्ञ विशेष फलदायी है.

ईश्वर दत्त शर्मा बताते हैं कि यूं तो मणिमहेश झील का स्नान किसी भी वक्त का फलदायी है लेकिन पर्व योग के स्नान का महत्व विशेष रहता है.

गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान शिवभक्त जन्माष्टमी व राधाष्टमी स्नान के लिए निर्धारित समयावधि में पहुंचना सुनिश्चित करते हैं ताकि सही समय पर स्नान कर सकें.

Exit mobile version