मणिमहेश यात्रा : चम्बा भरमौर सड़क मार्ग यातायत के लिए हुआ बहाल – एनएचएआई.

रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा 2019 का पहला चरण मणिमहेश यात्रियों के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है.एक सप्ताह से हो रही वर्षा के कारण सड़क व पागल मार्ग बाधित होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

लेकिन बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देर रात तक चम्बा भरमौर सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है.प्राधिकरण अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र शेखड़ी ने कहा कि चम्बा भरमौर सड़क मार्ग बग्गा व तिरलोचन के पास ज्यादा खराब था.रात ग्यारह बजे तक प्राधिकरण ने कार्य कर इसे बड़े वाहनों की आवाजाही योग्य बना दिया है.

प्राधिकरण द्वारा सड़क मार्ग बहाल करने के बाद भरमौर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है.

उधर दूसरी ओर रोजाना24 के फोन नं व पेज पर मणिमहेश यात्रा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए देश के कोने कोने के श्रद्धालुओं की फोन कॉल व संदेश मिल रहे हैं.रोजाना24 अपने पाठकों को मणिमहेश यात्रा से सम्बन्धित हर अपडेट लगातार देता रहेगा.बने रहें www.rozana24.com के साथ.लाईक करें हमारा फेसबुक पेज रोजाना 24×7 भरमौर .