रोजाना24,चम्बा : दो दिनों से रुकी मणिमहेश यात्रियों के लिए लोनिवि ने आज राहत की खबर दी है.विभाग ने हडसर से मणिमहेश तक के पैदल मार्ग को मुरम्मत कर पैदल यात्रियों के चलने योग्य तैयार कर दिया है.विभागीय अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने बाधित मार्ग का निरीक्षण करने के बाद कहा कि हड़सर से मणिमहेश तक का पैदल मार्ग कई जगह से टूट गया था वहीं कुछ अस्थाई पुलियां भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थीं.जिन्हें दुरुस्त किया गया है.उन्होंने कहा कि यह मार्ग अभी केवल यात्रियों के चलने योग्य तैयार हुआ है.घोड़े खच्चर द्वारा सामान ढोने के लिए लिए इसे कल 21 अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा.
अधिशाषी अभियंता ने कहा कि दो दिन की वर्षा से लोनिवि भरमौर मंडल को करीब छ: करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है.उन्होंने कहा कि मणिमहेश मार्ग के अलावा भटाड़ा मार्ग, सियूंर व तियारी पुल की मुरम्मत का कार्य भी शुरू किया जाएगा इसके अलावा बंद पड़े सम्पर्क मार्गों को बहाल करने कार्य भी जारी है.
गौरतलब है कि हड़सर मणिमहेश पैदल मार्ग को तीन में बहाल होने का अनुमान लगाया जा रहा था.लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने वर्षा भरे मौसम में भी काम करके यात्रियों के लिए बहाल कर दिया है.
मार्ग बहाल होने के बाद यात्रियों की आवाजाही पुन: शुरू हो गई है.
उधर दूसरी ओर भद्रवाह की ओर से मणिमहेश जा रहे श्रद्धालुओं को सलूणी,लंगेरा आदि स्थानों पर रोक लिया गया है.