रोजाना24चम्बा : एक दिन के अंतराल के बाद भरमौर क्षेत्र में आज फिर से वर्षा का दौर जारी है.वर्षा के कारण सबसे अधिक परेशानी मणिमहेश यात्रियों के समक्ष आ रही है.यात्री सिर छुपाने के लिए जगह जगह पनाह ले रहे हैं.
पुलिस ने यात्रियों को हड़सर से मणिमहेश के लिए यात्रा के लिए अस्थाई रोक लगा दी है.चूंकि वर्षा के कारण पहाड़ी पैदल रास्ते पर भूस्खलनकी सम्भावना के कारण ऐसा फैसला लिया गया है.
उधर आज सुबह से मणिमहेश में हिमपात व वर्षा का क्रम जारी है.जिससे मणिमहेश के डल झील का जल पूजा स्थल तक पहुंच गया है.श्रद्धालु पानी से भरे इस पूजा स्थल तक भी सहर्ष पहुंच रहे हैं.
मौसम की विषम परिस्थिति भी मणिमहेश यात्रियों के मनोबल को कमजोर नहीं कर पा रही.पंजाब के जालंधर के मणिमहेश यात्री राजीव,पंकज, कुलबीर,जगतार, संदीप ने कहा कि वे मणिमहेश झील में स्नान का संकल्प लेकर निकले हैं जिसके लिए वे हर विषम परस्थिति से मुकाबला करने को तैयार हैं.उन्होंने कहा कि मणिमहेश मैं हिमपात का नजारा दिखाने के लिए भगवान शिव ने उन्हें बुलाया है.
एक ओर श्रद्धालु यात्रा के लिए जोश में हैं वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.