रोजाना24,चम्बा : दो दिन की भारी बरसात के बाद बदहाल हो चुके भरमौर चम्बा सड़क मार्ग पर दोनों तरफ यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं.
प्राधिकरण के अनुसार राष्ट्रीय राज मार्ग 154 ए पर भरमौर से गैहरा तक यातायात बहाल कर दिया गया है.जबकि चम्बा की ओर बग्गा नामक स्थान तक सड़क मार्ग पर यातायात बहाल हो गया है.प्राधिकरण सहायक अभियंता के अनुसार गैहरा से बग्गा के बीच तरलोचन नामक स्थान पर भूस्खलन से ज्यादा नुक्सान हुआ है इस स्थान पर भी सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि देर शाम तक इस स्थान पर यातायात बहाल हो जाएगा.
गौरतलब है कि प्रदेश की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा इस समय जोरों पर है.देश के कोने कोने से लोग मणिमहश यात्रा पर जा रहे हैं.लेकिन बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्गों के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.वर्षा के कारण पहले से टूटे फूटे सड़क मार्ग की दशा अब और ज्यादा खराब हो गई है.लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यात्रा के दौरान बंद सड़क मार्ग को तुरंत बहाल करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी व मशीनरी सड़क मार्गों पर तैनात की जाए ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े.