Site icon रोजाना 24

निर्माणाधीन कुगति पुल गिरा,सियूंर पुल फिर टूटा.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में भारी वर्षा के कारण भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत सियूंर को जोड़ने वाला पुल एक बार फिर टूट गया है.होली गरोला सड़क मार्ग की ओर पुल के छोर पर हुए भूस्खलन के कारण पुल तहस नहस हो गया है.

पुल टूटने के कारण ग्राम पंचायत सियूंर का सड़क सम्पर्क शेष दुनिया से पूरी तरह टूट गया है.गौरतलब है कि लोनिवि ने हाल ही में इस पुल का जीर्णोद्धार किया था.

उधर दूसरी ओर ग्राम पंचायत कुगति को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए पंचायत की लाहल नामक स्थान पर निर्माणाधीन पुल भूस्खलन की चपेट में आकर बह गया.वहीं कुगति पंचायत के दो गांवों को जोड़ने वाली अस्थाई पुलिया भी नाले के बढ़े जलस्तर में बह गई .

ग्राम पंचायत कुगति की प्रधान रीना शर्मा ने कहा कि वर्षा के बाद ग्राम पंचायत कुगति में लोग मुश्किल में हैं.दोनों ओर पुलियां गिरने के कारण कार्तिक मंदिर नें माथा टेक न गए श्रद्धालु भी वहीं फंसकर रह गए हैं.यात्रियों ने अप्पर कुगति गांव में आश्रय लिया है.उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत के बीच लोगों का आवागमन बहाल करने के लिये जल्द पुलिया का निर्माण करवाएं.

उन्होंने कहा कि पंचायत में पेयजल व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है भूस्खलन से पानी की पाईपें भी टूट गई हैं.लोगों को प्रकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है.पंचायत द्वारा निर्मित शमशानघाट व पक्की गली भी भारी वर्षा की भेंट चढ़ गई है.पंचायत प्रधान ने प्रशासन से जल्द राहत कार्य शुरू करवाने की मांग की है.

Exit mobile version