Site icon रोजाना 24

नाला पार करते पति पत्नी बहे,पत्नी की हुई मृत्यु.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में हो रही वर्षा के कारण कई जगह जान माल का नुक्सान हो चुका है.बीती रात विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत बंगला के लौहणा गांव में घर की दीवार गिरने से दादा पोती की मृत्यु हो गई.घटना बीती रात की है जब पूरा परिवार चैन की नींद सो रहा था. रात के करीब 3:30 बजे घर का एक हिस्सा भऱभरा कर गिर गया.जिससे घर में सो रहे सात में पांच बुरी तरह घायल हो गए जबकि 75 वर्षीय कंठ राम व 9 वर्षीय पल्लवी की मृत्यु हो गई.घटना की सूचना मिलते ही उपमंडलाधिकारी दीप्ति मँढोतरा ने राजस्व विभाग की टीम व राहत व बचाव दल को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया.घटना मेें पांच पशुधन की भी हानि हुई है.उपमंडलाधिकारी के अनुसार पीड़ित परिवार को पचास हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है.

वहीं दूसरी घटना ग्राम पंचायत सियूंर की है जहां वर्षा के कारण बढ़े जलस्तर के दौरान नालापार करते हुए इस पंचायत के अगासण गांव का एक दम्पति बहाव बह गया.आज सुबह करीब दस बजे घटी इस घटना में पत्नी बीना देवी की मृत्यु हो गई जबकि उसके पति हरि सिंह बुरी तरह घायल हो गया.ग्रामाणों की मदद से उसे नाले से तो निकाल लिया गया है लेकिन बीस किमी दूर नागरिक अस्पताल भरमौर व बारह किमी दूर सामुदायिक अस्पताल गरोला तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है.

पंचायत के उप प्रधान पवन कुमार व प्रधान दुनीचंद ने कहा वर्षा के कारण उक्त पंचायत को होली गरोला सड़क मार्ग से जोड़ने वाला सियूंर पूल भी टूट गया है वहीं भरमौर मुख्यलय से जोड़ने वाला सड़क मार्ग भी यातायात के लिए बंद पड़ा है.

पंचायत प्रतिनिधियों ने राजस्व विभाग के पटवारी को मौके पर बुलाकर घटना से अवगत का दिया है.उधर मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए ग्रामीणों के सामन समस्या खड़ी हो गई है.बिना किसी सड़क व वाहन के शव को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है.पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके व परिस्थिति को देखते हुए चिकित्सक को पोस्टमार्टम के लिए मौके पर भेजा जाए.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी को इस बारे में कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं.पीड़ित परिवार की सहायता के लिए राजस्व विभाग की ओर से दस हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर जारी कर दिए गए हैं.

Exit mobile version