रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पिछले बारह घंटों से बिजली गुल है.जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भरमौर क्षेत्र में इस समय मणिमहेश यात्रा अपने चरम पर है.सैकड़ों यात्री व अस्थाई दुकानदार यहां सार्वजनिक स्थलों,मंदिरों व अन्य स्थलों में आश्रय लिए हुए हैं.स्ट्रीट लाईट की रोशनी के अभाव में इन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता योगेश शर्मा ने कहा कि गैहरा व गरोला के बीच कहीं 33 केवी विद्युत लाईन में फॉल्ट आ गया है जिस कारण यह समस्या बनी हुई है.उन्होंने कहा कि फॉल्ट ठीक कहने के लिए कर्मचारी रवाना हो गए हैं.
गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र मे बिजली की यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है.अक्सर आठ दस दिनों में 33 केवी लाईन टूटना,खम्भा गिर जाना,ओवर लोड से बिजली ट्रिप कर जाना अब सामान्य हो चला है.विभाग इसका स्थाई समाधान करने के बजाए मात्र कामचलाऊ मुहम्मद पर ही ध्यान दे रहा है.जो शायद बिजली की समस्या को भविष्य में बनाए रखेगा.