Site icon रोजाना 24

विधायक की दो टूक,4500 रु से कम होगा हैलीटैक्सी किराया वर्ना नहीं होंगी होंगी उड़ाने !

रोजाना24,चम्बा : भरमौर में होने वाली मणिमहेश यात्रा 2019 के लिए हैलिटैक्सी के किराये पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है.प्रशासन द्वारा हैलीटैक्सी के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के बावजूद किराये पर फैसला नहीं हो पाया है.हैलीटैक्सी के लिए पिछले कुछ वर्षों से काम कर करने वाली दो पुरानी कम्पनियों यू टी एयर व ट्रांस भारत एविएशन ने टैंडर प्रशासन स्वीकार कर लिए गए हैं  जबकि एक अन्य टुंडी एविएशन ने भी बिड डाली थी.प्रशासन ने टुंडी एविएशन के टैंडर को खारिज कर दिया.जिसके बाद दो एविएशन कम्पनियों द्वारा प्रसतुत की गई दरों पर तोलमोल प्रक्रिया शुरू हो गई.

सूत्र बताते हैं कि कम्पनियों ने भरमौर हैलिपैड से गौरीकुंड तक प्रति व्यक्ति आना जाना 6200 रू की दर पर उड़ाने करने की दर रखी थी जबकि भरमौर प्रशासन इससे कम दर पर हैलीकॉप्टर उड़ाने चाहता है लेकिन स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर प्रशासन द्वारा सुझाई दर से भी कम 4500 रू की दर से कम पर उड़ाने करवाना चाहते हैं जिसके लिए वे अपना निर्णय कम्पनियों व प्रशासन को सुना चुके हैं.जिया लाल कपूर ने दो टूक कहा कि अगर कम्पनियों को यह शर्त मंजूर नहीं तो यात्रा के लिए  हैलीटैक्सी सेवा बंद कर दी जाएगी.उन्होंने कहा कि यात्रियों का आर्थिक शोषण सहन नहीं किया जाएगा.

विधायक के निर्णय से एविएशन कम्पनियों में गाढ़ी कमाई के लिए परेशानी के भाव दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते वर्ष भरमौर से गौरी कुंड व गौरीकुंड से वापिस भरमौर के लिए प्रतिव्यक्ति किराया 5800 रु था.अगर विधायक की मांग के अनुसार ही अगर हैलीटैक्सी की दर निर्धारित होती है तो गतवर्ष के मुकाबले इस वर्ष यात्रियों को किराए में करीब डेढ हजार रुपये कम खर्च करना पड़ेगा.

Exit mobile version