मरीज को लाने के लिए टैक्सी पहुंच गई लेकिन 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची.

रोजाना24,चम्बा :  भरमौर उपमंडल के ग्राम पंचायत गरीमा के बड़ेई गांव में आज शाम करीब आठ बजे प्यारी देवी पत्नी जरमो राम को सांप ने डंस लिया.घायल महिला को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए परिवारजनों ने दब आपात स्वास्थ्य सहायता नं 108 पर कॉल किया तो जबाव मिला कि थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं.तब परिवार जन व पड़ोसी युवकों ने घायल महिला को पीठ पर उठाकर डेढ किमी दूर सड़क तक पहुंचाया.लेकिन तब तक भी एम्बुलेंस कथित स्थान तक नहीं पहुंची.जिसके बाद परिवारजनों ने भरमौर मुख्यालय से टैक्सी मंगवा ली.घायल महिला को टैक्सी में बिठा कर दिनका के पास ही स्थित आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया.लेकिन 108 एम्बुलेंस तब भी नहीं पहुंची.

जरमो राम ने कहा कि जिस जगह से टैक्सी मंगवाई गई है उसी जगह के पास 108 एम्बुलैंस भी खड़ी होती है ऐसे में 108 की विश्वसनीयता पर भरोसा उठ गया है. अगल यह सेवा आपात समय में काम नहीं आ सकती तो सरकार गरीब जनता के टैक्स के पैसे ऐसी कम्पनियों पर क्यों बरबाद कर रही है.

खबर लिखे जाने तक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर महिला का उपचार शुरू हो चुका था.