रोजाना24,चम्बा : आज रात मात्र दो घंटे के लिए बंद रहेगा खड़ामुख पुल – एचपीपीटीसीएल.
भरमौर उपमंडल में निर्माणाधीन 132/220/440 किवा क्षमता के विद्युत उपकेंद्र तक पहुंचाए जा रहे भारी भरकम ट्रांसफार्मर के कारण रावी नदी पर बने खड़ामुख पुल पर शाम 7:30 से सुबह 6:00 तक सामान्य यातायात बंद रखा जाता है.
लेकिन आज रात 12 अगस्त को 9:00 से 11:00 बजे तक ही इस पुल को बंद किया जाएगा.
निगम के सहायक प्रबंधक कल्याण चौहान ने कहा है कि दो घंटे के कार्य के बाद आज रात ग्यारह बजे के बाद पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को निर्धारित समयावधि सांय 7:30 से सुबह 06:00 बजे तक पुल पर यातायात रोका जाएगा.उन्होंने कहा कि अभी पांच ट्रांसफार्मर पुल पार करवाना शेष है.जिस कारण अभी चार या पांच दिन का समय और लग सकता है.
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए खड़मुख सुरंग के पास साठ लोगों के ठहराव क्षमता का अस्थाई शिविर भी स्थापित कर दिया गया है.पुल बंद होने के दौरान यात्री यहां विश्राम कर सकते हैं.यात्रियों के लिए यहां चाय स्नैक्स की निशुल्क व्यवस्था की गई है.कल्याण चौहान ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगम ने दो ट्रैवलर व एक इनोवा वाहन खड़ामुख से भरमौर तक यात्रियों को ले जाने के लिए तैनात किए हैं.वहीं दोनों ओर एमबुलैंस भी रखी गई हैं.
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करके हुए कहा कि ट्रांसफार्मर को पुल पार करवाने के लिए प्रयोग की जा रही सेकंड बीम का मासिक किराया बहुत अधिक है इसलिए वे इस कार्य को जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.