Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा : भरमौर की ओर जाने वाले यात्रियों को भरमौर ले जाने के लिए खड़ामुख में दो वाहन तैनात .

रोजाना24,चम्बा :  रात के समय यातायात असुविधा के चलते एचपीपीटीएल ने खड़ामुख से भरमौर के लिए दो वाहन किए तैनात.

भरमौर क्षेत्र में निर्माणाधीन 132/220/440 किवा विद्युत सब स्टेशन के लिए भारी भरकम ट्रांसफार्मर पहुंचाए जा रहे हैं.इनकी ढुलाई के दौरान सामान्य यातायात प्रभावित न हो इसलिए इन्हें खड़ामुख पुल पार करवाने के लिए रात का वक्त तय किया गया है जिस दौरान यातायात बहुत कम रहता है.यातायात नियमों के तहत निगम को ट्रांसफार्मर ढोने की अनुमति भी प्राप्त है.निगम 09 अगस्त सेे रात 7:30 से सुबह 6:00 बजे के बीच यह ट्रांसफॉर्मर ढोने का कार्य कर रहा है.

निगम सहायक अभियंता कल्याण चौहान बताते हैं कि इस दौरान कोई स्थानीय व्यक्ति या मणिमहेश यात्री भरमौर की ओर जा रहे हों तो उन्हें खड़ामुख पुल से भरमौर तक ले जाने के लिए इनोवा व बोलेरो  दो वाहन तैनात किए गए हैं जो लोगों निशुल्क भरमौर तक छोड़ेंगे. वहीं आपात स्थिति के दौरान पुल के दोनों ओर एम्बुलेंस तैनात की गई हैं.एक एम्बुलेंस से दूसरी एमबुलैंस में मरीज या घायल को शिफ्ट करने में निगम कर्मी भी सहयोग करेंगे.कल्याण चौहान ने कहा कि हर रात एक ही ट्रांसफार्मर को पुल पार करवाया जा सकता है.कुल 08 में से अब तक 02 ट्रांसफार्मरों को पुल पार करवा दिया गया है.निर्धारित अवधि के भीतर यह ट्रांसफार्मर पहुंचा दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

  उन्होंने कहा कि यूं तो सुबह छ: बजे तक पुल बाधित रहने की सम्भावना रहती है लेकिन इंजिनीयर अपनी कार्यकुशलता से सुबह पांच बजे तक ही पुल को यातायात के लिए खोलने में कामयाब हो रहे हैं.निगम ने कहा है कि लोगों की विद्युत समस्या को दूर करने के उद्देश्य से किए जा रहे इस कार्य में लोगों के सहयोग की आवश्यकता है.

Exit mobile version