भरमौर के युवक ने सोने चांदी के आभूषण धोने वाले का वीडियो बनाकर किया पर्दाफाश !

रोजाना24,चम्बा : भरमौर में सोने चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले बिहार के दो लोगों को स्थानीय व्यक्ति ने उस वक्त दबोच लिया जब वे उसके घर जाकर सोने व चांदी के आभूषण धोने के लिए मांगने लगे.

भरमौर उपमंडल के चांगुईं गांव के बलविन्दर ठाकुर ने पप्पु कुमार नामक व्यक्ति से जब सोने चांदी के आभूषण धोने की वजह पूछी तो पहले तो उसने कहा कि वह किसी कम्पनी के वॉशिंग उत्पाद का प्रदर्शन करता है व कम्पनी की ओर से वह यह सब मुफ्त करता है.जब उससे कम्पनी व कार्यालय के बारे पूछा गया तो वह कुछ जबाव न दे पाया.जिस पर बलविंदर ठाकुर ने उससे साफ साफ बताने के लिए कहा तो उसने उगल ही दिया कि वह आभूषण धोकर उनसे सोने व चांदी के कण निकाल लेता है.

उसने कहा कि उसे माफ कर दिया जाए वह कभी भरमौर क्षेत्र में सोने चांदी को चमकाने के नाम पर ठगी नहीं करेगा.

गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति ने कांगड़ा जिला के अधिशाषी दंडाधिकारी का बनाया हल्फनामा भी दिखाया जिसमें दर्शाया गया था कि उक्त व्यक्ति पप्पु कुमार पुत्र कुमनी भक्त बिहार के पुरनिया जिला के विजय लालगंज गांव का निवासी है.जोकि पिछले दो वर्षों से कांगड़ा जिला के मंदिर बाजार में रह रहा है.हल्फनामें में उसने जिक्र किया है कि घर घर जाकर निमरो वॉशिंग पाउडर बेचता है.जिससे टीवी,शीशा,पंखे,व गहने धोने का कार्य करता है जिसके लिए वह जम्मू कश्मीर सहित हिमाचल के कांगड़ा,चम्बा,मंडी,हमीरपुर,बिलासपुर,सोलन व ऊना जिला में जाता है.

सोने चांदी के आभूषण धोने के नाम पर ठगी करने वाले का पर्दाफाश करने वाले बलविन्दर ठाकुर के कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है.लोगों का कहना है कि बलविंदर ठाकुर के इस वीडियो को देखने के बाद लोग जागरूक होंगे व ऐसे शातिर लोगों के चंगुल में नहीं फंसेंगे.उन्होंने यह वीडियो उक्त शातिर से प्रश्न पूछते हुए उसके सामने ही बनाई है जोकि काफी हिम्मत भरा कार्य है.क्योंकि ऐसे लोग अपराधिक मानसिकता वाले होते हैं जिनके पास हथियार भी हो सकते हैं.

उक्त व्यक्ति को भरमौर क्षेत्र से तो निकाल दिया गया है लेकिन अब वह जिले या प्रदेश के किसी अन्य भाग में लोगों को अपना शिकार बना सकता है.

घटना का पूरा वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल रोजाना24 पर देखें.