Site icon रोजाना 24

खड़ामुख पुल ने पहली बार उठाया अपनी क्षमता से अधिक भार !

रोजाना24,चम्बा : एचपीपीटीसीएल के भीमकाय ट्रांसफॉर्मर को खड़मुख से लाहल तक लाने के लिए बीती रात पहला प्रयास किया गया.ट्रांसफॉर्मर को पुल पार करवाने के दौरान एक तकनीकी समस्या आने के कारण इंजिनियरों को समस्या सुलझाने में काफी लम्बा वक्त लग गया.इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं.भरमौर से कांगड़ा जिला व पठानकोट की ओर चलने वाली सभी बसों को निकलने के लिए दोपहर तक इंतजार करना पड़ा.

एचपीपीटीसीएल ने शाम 7:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक इन ट्रांसफार्मरों खड़ामुख से लाहल तक ले जाने के लिए प्रशासन से अनुमति ले रखी है.

निगम के सहायक अभियंता कल्याण चौहान ने कहा कि निगम के इंजीनियर व सहयोगी तकनीशियनों की टीम ने तय समय में ट्रांसफॉर्मर पुल पार करवाने का पूरा प्रयास किया लेकिन इस दौरान पुल के किनारे पर मोड़ तंग होने के कारण कुछ समस्या उत्पन हुई.जिसे अब ठीक कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि आज काम का पहला दिन था इसलिए समय अधिक लग गया.

एचपीपीटीसीएल लाहल में निर्माणाधीन पॉवर स्टेशन तक 08 भारी भरकम ट्रांसफॉर्मर पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.जिनमें से आज सबसे बड़े 82 टन भारी ट्रांसफॉर्मर को पुल पार करवाया गया.पुल की भार वहन क्षमता को ध्यान में रखते हुए स्किड बीम टैक्नोलॉजी का उपयोग किया गया.सहायक अभियंता कल्याण चौहान बताते हैं.लोगों की विद्युत समस्या को देखते हुए लाहल में पॉवर स्टेशन बनाया जा रहा है.निगम ने नवंबर माह से इसे चालू करने का लक्ष्य रखा है.उन्होंने लोगों से सहयोग का अपील करते हुए कहा कि लोगों को कुछ दिन तक यातायात में समस्या आएगी लेकिन इस थोड़ी सी मुश्किल के लिए उन्हें जल्द अनकट बिजली सेवा मिलेगी.उन्होंने लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील करके हुए कहा कि निगम आज रात 08 अगस्त को ट्रांसफार्मर को पुल पार नहीं करवाएगा इसलिए आज लोगों को यातायात सम्बन्धित समस्या नहीं होगी.

Exit mobile version