Site icon रोजाना 24

अवैध ! निर्माणों पर चली जेसीबी मशीन.

रोजाना24,चम्बा :चम्बा जिला की उप तहसील होली के बस स्टॉप के आसपास बने आठ ढांचों को आज लोनिवि ने जेसीबी मशीन से गिरा दिया.

इस कार्यवाही से होली बाजार में हड़कम्प मच गया.विभाग की कार्यवाही पुलिस की निगरानी में हुआ.ढांचों को गिराने के दौरान वहां लोगों ने विभाग के विरुद्ध खूब नारे बाजी की.लोगों का कहना था विभाग राजनीतिक प्रभाव में कांग्रेस समर्थित लोगों के ढांचों को ही गिरा रहा है.उन्होंने कहा कि अगर सड़क के किनारे बने उनके कब्जे अवैध हैं तो फिर पूरा बाजार ही अवैध रूप से निर्मित है.ऐसे में विभाग यह निर्माण होने ही क्यों दिए थे.लोगों का कहना था कि यह सब राजनीतिक द्वेष के कारण हो रहा है अन्यथा विभाग एक किनारे से कब्जे हटाते हुए दूसरे किनारे तक क्रमबद्ध तरीके से कार्यवाही कर सकता था.

लोनिवि सहायक अभियंता एसके धीमान ने कहा कि यह पहले चरण की कार्यवाही है.उन्होंने कहा कि सड़क पर बने अवैध शब्दों को हटाने के लिए काफी लम्बे समय से कार्यवाही जारी है.जिसके तहत सभी अवैध कब्जा धारकों पूर्व सूचना जारी की गई थी.बीते वर्ष भी उन्हें अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इन्हें आजतक नहीं हटाया गया जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी है.उन्होंने कहा कि आज उन कब्जों को हटाया गया है जिनका सड़क के किनारे भूमि का कोई हिस्सा नहीं है.इसमें 11 लोगों की सूचि है जिनमें से 08 कब्जों को हटाया गया है शेष तीन को भी गिराया जाएगा.अधिशाषी अभियंता ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी भूमि के साथ जुड़ी सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा है,अब उनके कब्जे हटाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी.

Exit mobile version